इतिहासकार रोमिला थापर को प्रोफ़ेसर एमिरेटस पद पर बनाए रखने के लिए जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय पर दबाव पड़ना शुरू हो गया है। इतिहासकारों के सबसे बड़े संगठन अमेरिकन हिस्टॉरिकल एसोशिएसन ने जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय से कहा है कि वह इतिहासकार रोमिला थापर के प्रोफ़ेसर एमिरेटस पद पर रखे जाने के मामले में पुनर्विचार न करे। इसका मतलब यह है कि रोमिला थापर को इस पद पर बने रहने देने का आग्रह किया है।