कर्नाटक के शिक्षा राज्यमंत्री बी.सी. नागेश का कहना है कि हिजाब पहनना अनुशासनहीनता है। हालांकि
मंत्री नागेश ने स्वीकार किया कि राज्य सरकार ने "एक वर्दी (ड्रेस) कोड तय नहीं किया है" लेकिन विरोध करने वाले छात्राओं से फिर भी नियम का पालन करने का आग्रह किया।
मंत्री के बयान के बाद कर्नाटक के उडुपी जिले के एक सरकारी कॉलेज की मुस्लिम छात्राओं ने कॉलेज के गेट पर तख्तियों के साथ विरोध प्रदर्शन किया। वो पिछले तीन हफ्ते से हिजाब के समर्थन में आंदोलन कर रही हैं।
हालांकि कॉलेज में ड्रेस कोड नहीं, लेकिन हिजाब पहनना अनुशासनहीनताः कर्नाटक
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
कर्नाटक के शिक्षा मंत्री का कहना है कि कॉलेज में हिजाब पहनना अनुशासनहीनता है। उन्होंने कहा, वैसे राज्य में कोई ड्रेस कोड लागू नहीं है। इस बयान के बाद उड्डुपी में मुस्लिम छात्राओं ने प्रदर्शन किया है।
