20 अप्रैल के बाद लॉकडाउन से राहत देने की गाइडलाइन के बाद सरकार ने अब कोरोना वायरस हॉटस्पॉट क्षेत्रों की सूची जारी की है। देश भर में 170 ज़िलों को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है। इसमें सभी छह महानगर और दूसरे अधिकतर बड़े शहर शामिल हैं। तो क्या 20 अप्रैल के बाद लॉकडाउन में ढील दिए जाने वाली राहत अब इन क्षेत्रों में नहीं मिलेगी? यह सवाल इसलिए है कि जो छूट देने की बात की गई है वह उन क्षेत्रों के लिए है जो हॉटस्पॉट नहीं होंगे। हालाँकि इस पर स्थिति तो 20 अप्रैल को ही साफ़ होगी जब इस पर फ़ैसला लिया जाएगा।