बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि जो लोग शराब पीते हैं, वे भारतीय नहीं हैं। नीतीश कुमार ने यह बात कल विधानसभा में कही। नीतीश ही वह शख्स हैं जिन्होंने बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू की। इस वजह से नीतीश तमाम तरह की आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं। हाल ही में जब जहरीली शराब से वहां मौतें हुईं तो शराबबंदी के उनके फैसले पर सवाल उठे।



नीतीश ने कहा कि जहरीली शराब के सेवन से मरने वालों को राहत देने के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। मुख्यमंत्री ने कहा कि महात्मा गांधी ने भी शराब के सेवन का विरोध किया था और जो लोग उनके सिद्धांतों के खिलाफ जाते हैं वे "महापापी और महा अयोग्य" हैं। मैं ऐसे लोगों को भारतीय नहीं मानता।