loader
फ़ोटो क्रेडिट- @Welikumbura

श्रीलंका: 10 घंटे का पावर कट, बेतहाशा महंगाई की मार झेल रहे लोग

श्रीलंका में हालात इस कदर ख़राब हो गए हैं कि मुल्क में हर दिन 10 घंटे के पावर कट लग रहे हैं। सीधे शब्दों में इसका मतलब यह है कि लोगों को 1 दिन में 10 घंटे तक अंधेरे में रहना पड़ रहा है। ईंधन की भारी कमी के कारण बिजली नहीं बन पा रही है। 

श्रीलंका का विद्युत बोर्ड हर दिन 10 घंटे का पावरकट लगा रहा है। जबकि इस महीने की शुरुआत में इसका वक्त 7 घंटे का था। बोर्ड का कहना है कि ऐसा इस वजह से किया जा रहा है क्योंकि थर्मल जेनरेटर को चलाने के लिए तेल नहीं है।

लगातार खराब होते हालात के बीच श्रीलंका में आपातकाल घोषित कर दिया गया है। राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने आपातकाल लगाने की घोषणा की है। कोलंबो में लोगों को सड़कों पर उतरना पड़ा था। 

ताज़ा ख़बरें

विदेशी मुद्रा का अकाल

श्रीलंका में कुल बिजली उत्पादन का 40% से ज्यादा पानी से होता है लेकिन अधिकतर जलाशयों में पानी बेहद कम है क्योंकि बारिश नहीं हुई है। बिजली उत्पादन के लिए श्रीलंका कोयले और तेल पर भी निर्भर है। इन दोनों ही चीजों का श्रीलंका आयात करता है लेकिन वहां की हुकूमत के पास विदेशी मुद्रा इतनी नहीं बची है कि वह इनकी आपूर्ति के लिए भुगतान कर सके। 

ईंधन की कमी की वजह से लोगों को पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारों में लगना पड़ रहा था और अब वे अपनी कारों को पेट्रोल पंप पर ही छोड़कर जाने के लिए मजबूर हैं। 
sri lanka worst economic crisis long power cuts  - Satya Hindi

ऐसे लोग तभी पेट्रोल पंपों पर लौटेंगे जब दूसरे देशों से ईंधन की सप्लाई होगी और वह श्रीलंका के पेट्रोल पंप तक पहुंच पाएगा। इस साल अब तक पेट्रोल की कीमतों में 92 फ़ीसदी और डीजल की कीमतों में 76 फ़ीसदी का इज़ाफ़ा हो चुका है। 

सबसे ख़राब दौर 

श्रीलंका की हुकूमत ने मार्च 2020 में विदेशी पैसे को बचाने के लिए आयात पर बैन लगा दिया था। लेकिन इस वजह से जरूरी सामानों की जबरदस्त किल्लत हो गई और कीमतें भी बेतहाशा बढ़ गई। 1948 में आजाद हुआ यह मुल्क अपनी आजादी के बाद सबसे ख़राब दौर को देख रहा है।

न्यूज़ एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक कई हॉस्पिटलों में सर्जरी को रोकना पड़ा है।

3 गुना बढ़ा खर्च 

लोगों के घर का खर्च 3 गुना तक बढ़ गया है और दूध का पाउडर, चावल, दाल के लिए भी उन्हें बहुत संघर्ष करना पड़ रहा है। दवाएं या तो बहुत महंगी हो गई हैं या मिल ही नहीं रही हैं। लोगों के पास खाने-पीने के लिए सामान नहीं है और इस वजह से वे बहुत गुस्से में हैं। 

दुनिया से और खबरें

लगातार ख़राब हालात को देखते हुए श्रीलंका के वित्त मंत्री जल्द ही वर्ल्ड बैंक और आईएमएफ के प्रमुखों से मिलने जा रहे हैं। भारत सरकार ने 17 मार्च को श्रीलंका को 1 अरब डॉलर की सहायता दी थी। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दुनिया से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें