बीजेपी नेता नूपुर शर्मा को धमकी देने वाले अजमेर दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती को लेकर अजमेर दरगाह के थाने के सीओ का एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो के वायरल होने के बाद राजस्थान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सीओ संदीप सारस्वत को लाइन हाजिर कर दिया है।
नूपुर विवाद: सलमान चिश्ती संग सीओ का वीडियो वायरल, हुई कार्रवाई
- देश
- |
- |
- 7 Jul, 2022
वायरल वीडियो में ऐसा क्या है, जिसे लेकर सीओ पर कार्रवाई हुई है और बीजेपी ने राजस्थान पुलिस और कांग्रेस सरकार पर हमला बोल दिया है।

वायरल वीडियो को लेकर दावा है कि यह तब का है जब पुलिस सलमान चिश्ती को गिरफ्तार करने पहुंची थी। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही सलमान चिश्ती का एक वीडियो सामने आया था जिसमें उसने कहा था कि जो नूपुर शर्मा की गर्दन लाएगा उसे वह अपना घर इनाम में दे देगा।
चिश्ती का वीडियो बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था और उसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि दरगाह की अंजुमन कमेटी ने चिश्ती के बयान से पूरी तरह किनारा कर लिया था।