भले ही आपको ख़राब हवा से गले में जलन, आँखों से पानी आना, साँस लेने जैसी मामूली परेशानी लगती हो लेकिन यह स्वास्थ्य के लिए होती है ख़तरनाक। इससे कई गंभीर बीमारियाँ हो सकती हैं।
जानिए, ख़राब हवा से कौन सी बीमारियाँ हो सकती हैं
- देश
- |
- 5 Nov, 2019
भले ही आपको ख़राब हवा से गले में जलन, आँखों से पानी आना, साँस लेने जैसी मामूली परेशानी लगती हो लेकिन यह स्वास्थ्य के लिए होती है ख़तरनाक। इससे कई गंभीर बीमारियाँ हो सकती हैं।

ख़राब हवा का असर स्वास्थ्य पर कैसा होता है यह इस बात से पता चलता है कि भारत में हर आठ मौतों में से एक मौत वायु प्रदूषण के कारण होती है। लांसेट प्लेनेट्री हेल्थ जर्नल के अनुसार, सीधे-सीधे वायु प्रदूषण या इसके कारण होने वाली बीमारियों से भारत में 2017 में 12.4 लाख लोगों की मौत हुई थी। इसमें बच्चे और वृद्ध ज़्यादा प्रभावित थे। विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ के अनुसार ख़राब हवा के कारण ही दुनिया भर में क़रीब 70 लाख लोगों की मौत समय से पहले हो जाती है।