ऐसे में जब सैकड़ों तालिबानी लड़ाके तालिबान विरोधी ताक़त के कब्जे वाली पंजशिर घाटी में गए हैं, इसी बीच तालिबान विरोधी ताक़तों के एक प्रमुख नेता अहमद मसूद ने कहा है कि वह झुकेंगे नहीं। अल अरबिया टीवी चैनल ने रविवार को मसूद के हवाले से कहा कि वह अपने नियंत्रण वाले इलाके का तालिबान को आत्मसर्पण नहीं करेंगे।
पंजशिर के तालिबान विरोधी नेता अहमद मसूद बोले- आत्मसमर्पण नहीं करेंगे
- देश
- |
- 23 Aug, 2021
तालिबान विरोधी ताक़तों के एक प्रमुख नेता अहमद मसूद ने कहा है कि वह अपने नियंत्रण वाले इलाके का तालिबान को आत्मसर्पण नहीं करेंगे।

अहमद मसूद, अहमद शाह मसूद के बेटे हैं। अहमद शाह मसूद तालिबान के ख़िलाफ़ बनी मिलिशिया के नेता थे। वह 1980 के दशक में अफ़ग़ानिस्तान के सोवियत विरोधी प्रतिरोधी समूह के प्रमुख नेताओं में से एक थे। अहमद शाह मसूद ने ही तालिबान के ख़िलाफ़ नॉर्दन एलायंस बनाया था। 11 सितंबर 2001 के हमले से दो दिन पहले ही अल क़ायदा ने अहमद शाह मसूद की हत्या कर दी थी। इसके बाद अहमद मसूद ने मिलिशिया की कमान संभाली।