ऐसे में जब सैकड़ों तालिबानी लड़ाके तालिबान विरोधी ताक़त के कब्जे वाली पंजशिर घाटी में गए हैं, इसी बीच तालिबान विरोधी ताक़तों के एक प्रमुख नेता अहमद मसूद ने कहा है कि वह झुकेंगे नहीं। अल अरबिया टीवी चैनल ने रविवार को मसूद के हवाले से कहा कि वह अपने नियंत्रण वाले इलाके का तालिबान को आत्मसर्पण नहीं करेंगे।