सशस्त्र बलों में भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ योजना का पांचवें दिन भी विरोध जारी है। विरोध के कारण बिहार में बड़े पैमाने पर सरकारी संपत्ति का नुकसान हुआ है और इस वजह से ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है। उत्तर प्रदेश और बिहार में हुए हिंसक प्रदर्शनों को लेकर पुलिस गिरफ्तारियों में जुटी हुई है। बिहार में 700 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है और पुलिस ने 25 एफआईआर दर्ज की हैं। विरोध के बीच अग्निपथ योजना को लेकर सशस्त्र बलों की ओर से दिन में 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेन्स की जाएगी।