अफ़ग़ानिस्तान के छह प्रांतों पर तालिबान के क़ब्ज़े और वहाँ पैदा हुई संकट की स्थिति के मद्देनज़र भारत ने मज़ार-ए-शरीफ़ के वाणिज्य दूतावास को बंद करने और उस शहर में रह रहे भारतीयों को वहाँ से निकाल कर स्वदेश लाने का फ़ैसला किया है। सरकार ने मंगलवार को एक विशेष विमान वहाँ भेजा है।
अफ़ग़ानिस्तान : मज़ार-ए-शरीफ़ से भारतीयों को लाने के लिए गया विशेष विमान
- देश
- |
- 10 Aug, 2021
अफ़ग़ानिस्तान के बाल्ख़ प्रांत की राजधानी मज़ार-ए-शरीफ़ के वाणिज्य दूतावास को भारत ने बंद कर दिया है और वहाँ से भारतीयों को निकालने के लिए एक विशेष विमान मंगलवार को भेजा है।

बाल्ख़ प्रांत की राजधानी मज़ार-ए-शरीफ़ के आसपास तालिबान लड़ाके पहुँच चुके हैं। इस आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है कि जल्द ही तालिबान शहर के अंदर घुसें और शहर पर नियंत्रण की लड़ाई शुरू हो जाए।