जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा 2019 में ख़त्म होने के बाद पहली बार श्रीनगर पहुँचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि थोड़ी कश्मीरियत उनके अंदर भी है। उन्होंने अपने परिवार के जम्मू कश्मीर से जुड़ाव का ज़िक्र करते हुए यह बात कही। वह जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस के कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा हटाए जाने से लेकर पेगासस के मुद्दे तक पर मोदी सरकार पर निशाना साधा।