कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने 28 मई को एक्स पर एक महत्वपूर्ण ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने कहा- निवर्तमान प्रधानमंत्री की कृपा ने पहले ही अडानी ग्रुप को देश का एकमात्र प्राइवेट एयरपोर्ट संचालक बना दिया है। अब अडानी ने अन्य 25 हवाईअड्डों को 'बेचने' की मोदी सरकार की दुष्टता से भरी योजना को लीक कर दिया है। करदाताओं के पैसे से बनाई गई ये सार्वजनिक संपत्तियां 'टेंपो मैन' को कौड़ियों के भाव बेची जा रही है।
अडानी चुनाव बाद खरीदेंगे 25 और एयरपोर्ट, क्या योजना वक्त से पहले लीक?
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
अडानी एंटरप्राइजेज के एक प्रेंजेटेशन में कहा गया है कि सरकार 2025 तक 30-35 हवाईअड्डों को निजी क्षेत्रों को बेच देगी या सौंप देगी। अडानी ग्रुप कम से कम 25 एयरपोर्ट चाहता है। फाइनेंशियल एक्सप्रेस ने इस पर एक रिपोर्ट भी प्रकाशित की है। कांग्रेस ने इसी पर सवाल उठाया है कि अडानी समूह ने एक तरह से सरकार की पूरी योजना को ही लीक कर दिया है। जानिए पूरा मामलाः
