कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने 28 मई को एक्स पर एक महत्वपूर्ण ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने कहा- निवर्तमान प्रधानमंत्री की कृपा ने पहले ही अडानी ग्रुप को देश का एकमात्र प्राइवेट एयरपोर्ट संचालक बना दिया है। अब अडानी ने अन्य 25 हवाईअड्डों को 'बेचने' की मोदी सरकार की दुष्टता से भरी योजना को लीक कर दिया है। करदाताओं के पैसे से बनाई गई ये सार्वजनिक संपत्तियां 'टेंपो मैन' को कौड़ियों के भाव बेची जा रही है।