कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कल मंगलवार को संसद में अडानी मुद्दे पर बोलते हुए पड़ोसी मुल्क श्रीलंका में अडानी की वजह से नीति प्रभावित होने का जिक्र किया था। राहुल ने जो तथ्य बताए, वो कितने सही हैं, इसको जानने की कोशिश सत्य हिन्दी ने की। राहुल ने संसद में मंगलवार को कहा था कि अडानी की वजह से भारतीय विदेश नीति प्रभावित हुई। देश की विदेश नीति अडानी के कारोबार की नीति बन गई। जून 2022 में, श्रीलंका के सीलोन बिजली बोर्ड के अध्यक्ष ने एक संसदीय सुनवाई की जानकारी दी कि राष्ट्रपति राजपक्षे ने उन्हें बताया कि पीएम मोदी ने अडानी को पवन ऊर्जा (विंड एनर्जी) का ठेका देने के लिए उन पर "दबाव" डाला था।
अडानी का श्रीलंका प्रोजेक्टः राहुल गांधी ने कितना सच बोला?
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
अडानी मुद्दा गरम है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया। राहुल ने आरोपों के दौरान अडानी के श्रीलंका प्रोजेक्ट का जिक्र किया था। आखिर क्या था वो प्रोजेक्ट, राहुल कितना सच बोले, जानिएः
