केन्या के हाईकोर्ट ने शुक्रवार को ट्रांसमिशन लाइनों सहित बिजली के बुनियादी ढांचे के निर्माण और संचालन के लिए केन्या की सरकारी कंपनी KETRACO और भारत के अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस के बीच 736 मिलियन डॉलर के सौदे को निलंबित कर दिया। यह खबर रॉयटर्स ने दी है।