केन्या के हाईकोर्ट ने शुक्रवार को ट्रांसमिशन लाइनों सहित बिजली के बुनियादी ढांचे के निर्माण और संचालन के लिए केन्या की सरकारी कंपनी KETRACO और भारत के अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस के बीच 736 मिलियन डॉलर के सौदे को निलंबित कर दिया। यह खबर रॉयटर्स ने दी है।
अडानी पावर को झटकाः केन्या की कोर्ट ने 736 मिलियन डॉलर सौदे को निलंबित किया
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
केन्या के हाईकोर्ट ने वहां की सरकारी कंपनी केट्राको और भारत के अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस के बीच 736 मिलियन डॉलर के सौदे को सस्पेंड कर दिया है। केन्या में इस समझौते को असंवैधानिक और गुप्त मानते हुए चुनौती दी गई है। कहा गया कि इसमें सरकार की भागीदारी कम है।
