दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी ने 10 दिनों के अंदर दूसरा इंटरव्यू दिया और बताया कि राहुल गांधी इसलिए बार-बार उनका जिक्र करते हैं, क्योंकि यह उनके राजनीतिक धंधे ("part of the business of politics") का हिस्सा है। अडानी कल 6 जनवरी को पत्रकार रजत शर्मा के चर्चित शो आपकी अदालत में आए और राहुल गांधी पर खुलकर बात की। राहुल गांधी का जिक्र दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी के दूसरे इंटरव्यू को कामयाब बना गया। सोशल मीडिया पर इस इंटरव्यू को राहुल गांधी के जिक्र की यूएसपी (खास पहचान) के साथ पेश किया गया है। कारोबारी गौतम अडानी ने अपना पहला इंटरव्यू हाल ही में इंडिया टुडे को दिया था। उसमें अडानी ने राजीव गांधी का जिक्र कर उनके प्रति एहसान जताया था।
इंडिया टीवी को दिए गए इस इंटरव्यू को एनडीटीवी ने भी अपनी साइट पर प्रमुखता से पेश किया है। इसे एनडीटीवी ने इसे बिग स्टोरी (बड़ी खबर) के तौर पर पेश किया है। अडानी ने इंडिया टुडे को दिसंबर के अंतिम दिनों में इंटरव्यू दिया था।
“
मैं कह सकता हूं कि हमें इससे कोई समस्या नहीं है कोई भी राज्य सरकार हो, हम कारोबार कर रहे हैं। हम वामपंथी दल सीपीएम द्वारा शासित केरल, ममता दीदी के पश्चिम बंगाल में, नवीन पटनायक जी के ओडिशा में, जगनमोहन रेड्डी के राज्य में, यहाँ तक कि केसीआर के राज्य में भी काम कर रहे हैं।
-गौतम अडानी, कारोबारी, इंडिया टीवी पर 7 जनवरी 2023 को
अडानी ने 90 मिनट के शो में समझाया कि उनका मानना है कि कांग्रेस और नेता राहुल गांधी द्वारा उनके खिलाफ क्रोनी कैपिटलिज्म के बार-बार आरोप लगाना उनकी "राजनीति के व्यवसाय का हिस्सा" है। उन्होंने राजस्थान का उदाहरण दिया, जो राहुल गांधी की कांग्रेस पार्टी द्वारा शासित है। अडानी ने कहा- निवेश हमारा सामान्य कार्यक्रम है। मैं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निमंत्रण पर राजस्थान इन्वेस्टर्स समिट में गया था। बाद में, यहां तक कि राहुल जी ने भी राजस्थान में हमारे निवेश की तारीफ़ की।
“
मैं जानता हूं कि राहुल जी की नीतियां विकास विरोधी नहीं हैं। अगर ऐसा होता तो अडानी समूह राजस्थान में 68,000 करोड़ रुपये का निवेश नहीं कर सकता था।
-गौतम अडानी, कारोबारी, इंडिया टीवी पर 7 जनवरी 2023 को
“
मैं इस बात को ज़ोर देकर कहना चाहता हूँ कि गुजरात निवेशकों के अनुकूल है, सिर्फ़ अडानी के अनुकूल नहीं।
-गौतम अडानी, कारोबारी, इंडिया टीवी पर 7 जनवरी 2023 को
“
बिना बोली लगाए हमें एक भी प्रोजेक्ट नहीं मिला। हमारे अडानी समूह का यह सिद्धांत है कि बिना बोली लगाए किसी भी प्रोजेक्ट को हाथ नहीं लगाना चाहिए, चाहे वह बंदरगाह हो, हवाई अड्डा हो, सड़कें हों या बिजलीघर हो। एक भी आरोप नहीं है कि हमने उसे बिना बोली लगाए 'कामयाब' कर लिया हो। यहां तक कि राहुल जी ने भी बिडिंग प्रक्रिया में छेड़छाड़ का कोई आरोप नहीं लगाया है।
-गौतम अडानी, कारोबारी, इंडिया टीवी पर 7 जनवरी 2023 को
अपनी राय बतायें