दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी ने 10 दिनों के अंदर दूसरा इंटरव्यू दिया और बताया कि राहुल गांधी इसलिए बार-बार उनका जिक्र करते हैं, क्योंकि यह उनके राजनीतिक धंधे ("part of the business of politics") का हिस्सा है। अडानी कल 6 जनवरी को पत्रकार रजत शर्मा के चर्चित शो आपकी अदालत में आए और राहुल गांधी पर खुलकर बात की। राहुल गांधी का जिक्र दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी के दूसरे इंटरव्यू को कामयाब बना गया। सोशल मीडिया पर इस इंटरव्यू को राहुल गांधी के जिक्र की यूएसपी (खास पहचान) के साथ पेश किया गया है। कारोबारी गौतम अडानी ने अपना पहला इंटरव्यू हाल ही में इंडिया टुडे को दिया था। उसमें अडानी ने राजीव गांधी का जिक्र कर उनके प्रति एहसान जताया था।
मैं बताता हूं, 'राहुल जी' मेरा नाम बार-बार क्यों लेते हैंः अडानी
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
दस दिनों में कारोबारी गौतम अडानी का दूसरा इंटरव्यू सामने आया है। इस इंटरव्यू में उन्होंने राहुल गांधी का जिक्र करते हुए बताया है कि विपक्षी नेता 'राहुल जी' क्यों उनका नाम बार-बार लेते हैं। पढ़िएः
