loader
सागर अडानी, गौतम अडानी

अडानी पर कसता शिकंजाः यूएस एसईसी ने गौतम अडानी, भतीजे सागर को तलब किया

अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर को सोलर पावर कॉन्ट्रैक्ट रिश्वत मामले में अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (एसईसी) ने तलब किया है। इन दोनों को इस मामले में अपना रुख स्पष्ट करने के लिए बुलाया गया है। 21 दिनों के भीतर एसईसी को जवाब देने के लिए अहमदाबाद में अडानी के शांतिवन फार्म निवास और उसी शहर में उनके भतीजे सागर के बोदकदेव निवास पर समन भेजा गया है। इन दोनों पर कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए रिश्वत में 265 मिलियन अमरीकी डॉलर (2,200 करोड़ रुपये) का भुगतान करने का आरोप है।

न्यूयॉर्क पूर्वी जिला कोर्ट के माध्यम से भेजे गए 21 नवंबर के नोटिस में कहा गया है- "आप पर इस समन की तामील के 21 दिनों के भीतर (उस दिन को नहीं गिनकर जब आपने इसे प्राप्त किया था)...आपको वादी (एसईसी) को संघीय सिविल नियमों के नियम 12 के तहत संलग्न शिकायत या एक प्रस्ताव का जवाब देना होगा।'' 

ताजा ख़बरें

नोटिस में कहा गया है, "यदि आप जवाब देने में विफल रहते हैं, तो शिकायत में मांगी गई राहत के लिए डिफ़ॉल्ट रूप से आपके खिलाफ फैसला दर्ज किया जाएगा। आपको अदालत में अपना जवाब या प्रस्ताव भी दाखिल करना होगा।"

62 वर्षीय गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर, जो अडानी समूह की पावर यूनिट अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के निदेशक हैं, सहित सात अन्य आरोपी कथित तौर पर लगभग 2020 और 2024 के बीच भारत सरकार के अधिकारियों को रिश्वत देने का आरोप है। इन लोगों पर 2200 करोड़ रुपये का भुगतान करने का आरोप है। बुधवार को न्यूयॉर्क की एक अदालत में लगाए गए अभियोग के अनुसार, ऐसी शर्तों पर इन्हें सौर ऊर्जा आपूर्ति अनुबंध प्राप्त हुए, जिससे 20 वर्षों में 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर का लाभ होने की उम्मीद है।
अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा लाए गए अभियोग से अलग, यूएस एसईसी ने इन दोनों और एज़्योर पावर ग्लोबल के एक कार्यकारी सिरिल कैबेन्स पर "बड़े पैमाने पर रिश्वत योजना में हिस्सा लेने" का भी आरोप लगाया है।

पोर्ट, एयरपोर्ट से लेकर से बिजली का धंधा करने वाले अडानी समूह ने आरोपों से इनकार किया है और कहा है कि वह सभी संभावित कानूनी संसाधनों की मदद से आरोपों का सामना करेंगे।
अडानी समूह ने बयान में कहा- "अडानी समूह ने हमेशा अपने संचालन के सभी न्यायक्षेत्रों में शासन, पारदर्शिता और रेगुलेटरी अनुपालन के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध है। हम अपने हितधारकों, भागीदारों और कर्मचारियों को आश्वस्त करते हैं कि हम एक कानून का पालन करने वाले समहू हैं जो पूरी तरह से सभी कानून का अनुपालन करता है।"

देश से और खबरें
बहरहाल, अडानी के खंडन से या भारतीय मीडिया के अडानी समूह के प्रति लचीले रुख से अमेरिका में चल रहा केस कमजोर नहीं होने वाला है। अमेरिकी कोर्ट में अगर भ्रष्टाचार के मामले का कोई अभियोग आता है तो उसमें आरोपियों का बचना मुश्किल होता है। अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट ने एफबीआई की जांच के आधार पर कहा है कि अडानी समूह ने झूठे और भ्रामक बयानों की आड़ लेकर अमेरिकी कंपनियों से ऋण और बांड में 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर जुटाए। अडानी समूह की फर्मों ने निवेशकों और मार्केट से यह झूठ बोला कि वो रिश्वत देकर परियोजनाएं हासिल नहीं करते। उन्होंने यह भी दावा किया कि उनके खिलाफ कहीं कोई जांच नहीं चल रही है। जबकि सागर अडानी से एफबीआई पहले ही उनका मोबाइल अमेरिका में जब्त कर चुकी थी। पिछले साल एसईसी ने गौतम अडानी को नोटिस भेजकर जांच की सूचना दी थी।
  • यह खबर जब ब्लूमबर्ग ने प्रकाशित की तो अडानी समूह ने फौरन ही ब्लूमबर्ग की खबर का खंडन कर दिया। अडानी फिर दोहराया कि उन्होंने प्रोजेक्ट हासिल करने के लिए कोई रिश्वत नहीं दी और न ही उनके खिलाफ कहीं जांच चल रही है। लेकिन अडानी समूह के इस जूठ का अब पर्दाफाश हो चुका है।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें