यूपी की राजधानी लखनऊ के हज़रतगंज स्थित गोखले मार्ग पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी की मामी और केंद्रीय मंत्री रहीं दिवंगत शीला कौल का घर है। इस घर में आज़ादी के आंदोलन के दौरान महात्मा गाँधी और जवाहरलाल नेहरू के लगाये पौधे अब घने छायादार पेड़ बन चुके हैं। 3 अक्टूबर 2021 की रात इस घर को जोड़ने वाली हर सड़क पर पुलिस का पहरा था। योगी आदित्यनाथ सरकार हर मुमकिन कोशिश में जुटी थीं कि इस घर में मौजूद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी बाहर न निकल सकें। प्रियंका गाँधी ने लखीमपुर खीरी जाने का ऐलान किया था जहाँ चार किसानों समेत आठ लोगों को केंद्रीय राज्यमंत्री अजय सिंह टेनी के बेटे की गाड़ी ने कुचल कर मार दिया था। इसे लेकर देशभर के किसानों में काफ़ी गु़स्सा था।