अडानी समूह पर हिंडनबर्ग रिपोर्ट और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आरोपों पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पहली बार बयान दिया है। अमित शाह ने न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए गए इंटरव्यू में कहा है कि इस मामले में बीजेपी के पास छिपाने या डरने के लिए कुछ भी नहीं है। संसद के बजट सत्र में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समूचे विपक्ष ने इस मामले को प्रमुखता से उठाया था।