हिन्दुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक जेएसडब्ल्यू ग्रुप के प्रबंध निदेशक सज्जन जिंदल के खिलाफ मुंबई के बीकेसी पुलिस स्टेशन में रेप की शिकायत दर्ज की गई। शिकायतकर्ता, एक एक्ट्रेस, ने कहा कि कथित अपराध जनवरी 2022 में बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में कंपनी के मुख्य कार्यालय के ऊपर पेंटहाउस में हुआ था। उसने यह भी दावा किया कि बीकेसी पुलिस ने इस साल की शुरुआत में उसकी शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया और उसे अदालत का दरवाजा खटखटाने के लिए मजबूर होना पड़ा, जिसने पुलिस को शिकायत दर्ज करने का आदेश दिया।