कृषि क़ानूनों का विरोध कर रहे किसान एकता मोर्चा की सोशल मीडिया टीम ने रविवार को आरोप लगाया था कि उनके फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट को रविवार को अचानक ब्लॉक कर दिया गया। उनका कहना है कि किसान आन्दोलन को लेकर सोशल मीडिया पर उनके एक लाइव ब्रॉडकास्ट के बाद उसके फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट को ब्लॉक कर दिया गया। लेकिन इस मसले पर जब देश और दुनिया भर में भर में तीख़ी प्रतिक्रिया हुई और इसे किसानों की आवाज़ को दबाने की कोशिश माना गया तो तीन घंटे के बाद इन अकाउंट्स को चालू कर दिया गया।
फिर से शुरू हुए किसान मोर्चा के फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम अकाउंट्स
- देश
- |
- 21 Dec, 2020
फ़ेसबुक ने किसान एकता मोर्चा के फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट को यह कह ब्लॉक कर दिया है कि वे स्पैम के नियमों का उल्लंघन करते हैं।
