एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया के पूर्व प्रमुख आकार पटेल को गुरूवार शाम को फिर से एयरपोर्ट पर रोक लिया गया। जबकि गुरूवार को ही दिल्ली की एक अदालत ने बेहद कड़ी टिप्पणी करते हुए सीबीआई से कहा था कि वह पटेल के खिलाफ जारी लुक आउट सर्कुलर नोटिस को वापस ले और उनसे माफी भी मांगे।
आकार पटेल को फिर एयरपोर्ट पर रोका गया
- देश
- |
- 8 Apr, 2022
पटेल को कुछ दिन पहले अमेरिका जाते वक्त बेंगलुरु एयरपोर्ट पर रोक लिया गया था और इसके बाद उन्होंने अदालत का दरवाजा खटखटाया था।

आकार पटेल ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि उन्हें देश से बाहर जाने से रोका गया है और सीबीआई ने उन्हें लुक आउट सर्कुलर से नहीं हटाया है।
पटेल को कुछ दिन पहले अमेरिका जाते वक्त बेंगलुरु एयरपोर्ट पर रोक लिया गया था और इसके बाद उन्होंने अदालत का दरवाजा खटखटाया था। पटेल ने अदालत को बताया था कि क्योंकि एमनेस्टी इंटरनेशनल के खिलाफ फॉरेन कंट्रीब्यूशन रेगुलेशन एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है इसलिए उनका नाम एग्जिट कंट्रोल लिस्ट में डाल दिया गया है।