loader
रुझान / नतीजे चुनाव 2024

झारखंड 81 / 81

इंडिया गठबंधन
56
एनडीए
24
अन्य
1

महाराष्ट्र 288 / 288

महायुति
233
एमवीए
49
अन्य
6

चुनाव में दिग्गज

हेमंत सोरेन
जेएमएम - बरहेट

जीत

पूर्णिमा दास
बीजेपी - जमशेदपुर पूर्व

जीत

बीजेपी में नंबर दो की लड़ाई शुरू हो चुकी है? 

बीजेपी में सतही तौर पर देखा जाए तो नेतृत्व को लेकर कहीं कोई गड़बड़ नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निर्विवाद रूप से पार्टी के सर्वोच्च नेता हैं ही और उनके बाद नंबर दो की पोजिशन पर भी गृह मंत्री अमित शाह के सामने कोई चुनौती नहीं है। लेकिन उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद कुछ वाकये ऐसे हुए हैं जो बताते हैं कि बीजेपी में अब शीर्ष स्तर सब कुछ ठीक नहीं है और 'मोदी के बाद कौन’ को लेकर सत्ता-संघर्ष शुरू हो चुका है। 

बीजेपी में नंबर दो की पोजिशन को लेकर चर्चा तो उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान ही शुरू हो गई थी। चुनाव से पहले चर्चा थी अमित शाह उत्तर प्रदेश में ज्यादा दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। यह चर्चा निराधार भी नहीं थी, क्योंकि 2014 के बाद उत्तर प्रदेश में यह पहला ऐसा चुनाव था जिसमें अमित शाह ने बहुत कम रैलियां की। बीजेपी ने यह पूरा चुनाव प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कंधे पर सवार होकर ही लड़ा।

उत्तर प्रदेश से शाह के अलगाव की वजह यह मानी जा रही थी कि योगी का तेजी से उभरना वे अपनी नंबर दो की पोजिशन के लिए निरापद नहीं मानते हैं।
हालांकि चुनाव के बाद इस तरह की कई रोपी हुई कहानियां मीडिया में आई कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी की जीत में अमित शाह ने अहम भूमिका निभाई है और पार्टी में उनका कद पहले से ज्यादा ऊंचा हो गया है।
ताज़ा ख़बरें
शीर्ष पर मोदी के बाद योगी के आ जाने के प्रचार की काट के लिए यह दलील भी खबरों में परोसी गई कि योगी तो अभी पार्टी के सात सदस्यीय सर्वोच्च निकाय यानी संसदीय बोर्ड के सदस्य भी नहीं हैं, इसलिए तकनीकी रूप से उनकी हैसियत संसदीय बोर्ड के मौजूदा सात सदस्यों के बाद ही आंकी जा सकती है। 
बात तार्किक रूप से सही भी है लेकिन यह भी वास्तविकता है कि बीजेपी में संसदीय बोर्ड का सदस्य होना अब कोई बहुत ज्यादा मायने नहीं रखता। पार्टी में वाजपेयी-आडवाणी के दौर तक जरूर संसदीय बोर्ड की हैसियत हुआ करती थी लेकिन अब तो सारे फैसले मोदी-शाह और संघ नेतृत्व के स्तर पर ही होते हैं, जिस पर संसदीय बोर्ड औपचारिक रूप से अपनी मंजूरी की मुहर लगा देता है।इसलिए इस बात का कोई मतलब नहीं कि योगी संसदीय बोर्ड के सदस्य हैं या नहीं। वैसे भी पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों के बीच भी बीच भी अमित शाह से ज्यादा लोकप्रिय योगी ही हैं। जिस भी प्रदेश में चुनाव होता है वहां के उम्मीदवारों और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच शाह से ज्यादा योगी की रैलियों के लिए मांग होती है। 
infighting in BJP top leadership - Satya Hindi

उत्तर प्रदेश के चुनाव के बाद शाह का कद बढ़ने और योगी के संसदीय बोर्ड का सदस्य न होने की चर्चा को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भी हाल ही में अपनी गुजरात यात्रा के दौरान अपने एक बयान के माध्यम से फालतू करार दे दिया है। राज्यपाल के रूप में आनंदी बेन का राजनीतिक बयानबाजी करना क्या उचित है, यह सवाल अब बेमतलब है, क्योंकि पिछले आठ वर्षों के दौरान राज्यपाल और सत्तारूढ़ पार्टी के नेता का अंतर अब पूरी तरह खत्म हो गया है।

पिछले आठ वर्षों के दौरान शायद ही कोई ऐसा राज्यपाल रहा हो जो जिसने सक्रिय राजनीति से अपने को अलग रखा हो। गैर बीजेपी शासित राज्यों के राज्यपाल जहां अपनी ही राज्य सरकार के खिलाफ विपक्ष के नेता की भूमिका में काम करते हैं, वहीं बीजेपी शासित राज्यों के राज्यपाल पार्टी और सरकार के प्रचारक के रूप में काम करते हुए दिखते हैं। 

कुछ राज्यपालों ने तो चुनावों में बीजेपी का प्रचार करने में भी संकोच नहीं किया है। आनंदी बेन भी अपवाद नहीं हैं। वे मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की राज्यपाल रहते हुए भी पार्टी के प्रचारक की भूमिका निभाती रही हैं और अब उत्तर प्रदेश की राज्यपाल के रूप में भी यही कर रही हैं।

आनंदी बेन का बयान 

बहरहाल आनंदी बेन पटेल ने उत्तर प्रदेश में दोबारा बीजेपी की सरकार बनने के बाद अपने गृह राज्य गुजरात की यात्रा के दौरान सूरत में एक निजी मेडिकल कॉलेज के भूमिपूजन कार्यक्रम में राजनीतिक भाषण देते हुए उत्तर प्रदेश के चुनाव के संदर्भ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जोडी का जिक्र किया। उन्होंने कहा, ''मोदी और योगी की जोड़ी का कोई तोड़ नहीं है। इस जोड़ी को कोई नहीं तोड़ सकता, कोई नहीं।’’ 

आनंदी बेन यहीं नहीं रूकीं। उन्होंने वहां मौजूद बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं से कहा, ''इस चुनाव में आप सबका बहुत सहयोग रहा। आप में से कई लोग चुनाव प्रचार के लिए उत्तर प्रदेश आए थे, जिससे एक सुंदर वातावरण बन गया था। उत्तर प्रदेश में पिछले 35-40 साल के दौरान ऐसा पहले कभी नहीं हुआ कि कोई मुख्यमंत्री दूसरी बार चुन कर आया हो। इसके लिए आप मुझे भी बधाई दीजिए और मेरा अभिनंदन कीजिए।’’

infighting in BJP top leadership - Satya Hindi
बीजेपी की अंदरूनी राजनीति के लिहाज से आनंदी बेन के इस बयान के गहरे मायने हैं। उन्होंने जब कहा कि मोदी-योगी की जोड़ी को कोई नहीं तोड सकता, तो सवाल है कि वह कौन है जो मोदी-योगी की जोड़ी को तोड़ना चाहता है? इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस जोड़ी को मजबूत करने और उत्तर प्रदेश में बीजेपी को जीत दिलाने में कई लोगों ने मेहनत की है तो सवाल है कि क्या कई लोगों में वे खुद भी शामिल हैं, जिसके लिए वे लोगों से अपना अभिनंदन करने को कह रही हैं? 
विचार से और खबरें

यह कहना गैर जरूरी है कि आनंदी बेन ने विशुद्ध राजनीतिक बयान दिया है, जिससे बीजेपी के अंदर का सत्ता-संघर्ष उजागर होता है। गुजरात की राजनीति जानने वाले जानते हैं कि आनंदी बेन और अमित शाह दोनों ही मोदी के बेहद विश्वासपात्र हैं लेकिन दोनों का आपसी रिश्ता छत्तीस जैसा है। 

मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद आनंदी बेन का गुजरात का मुख्यमंत्री बनने और हटने, फिर उनकी जगह अमित शाह के करीबी विजय रूपानी के मुख्यमंत्री बनने और फिर उनको हटाए जाने के बाद आनंदी बेन की करीबी भूपेंद्र पटेल के मुख्यमंत्री बनने की राजनीति शाह और आनंदी बेन के राजनीतिक अहम के टकराव की कहानी है।इसलिए आज आनंदी बेन अगर मोदी-योगी की जोड़ी के अटूट होने की बात कर रही हैं तो यह बीजेपी में नंबर दो की पोजिशन के लिए सत्ता-संघर्ष शुरू होने का स्पष्ट संकेत हैं।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
अनिल जैन
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

विचार से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें