सीबीआई ने दिल्ली की एक अदालत को बताया है कि सरकार ने एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया के पूर्व प्रमुख आकार पटेल के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है। यह मुकदमा फॉरेन कंट्रीब्यूशन रेगुलेशन एक्ट 2010 (एफसीआरए) के नियमों के उल्लंघन के मामले में चलाया जाएगा। इस मामले में अदालत के सामने जरूरी पत्र भी जमा कर दिया गया है।
आकार पटेल के खिलाफ चलेगा केस, सीबीआई को मिली मंजूरी
- देश
- |
- 13 Apr, 2022
सीबीआई ने पिछले साल दिसंबर में आकार पटेल के खिलाफ एफसीआरए के नियमों के उल्लंघन को लेकर आरोप पत्र दायर किया था।

सीबीआई ने पिछले साल दिसंबर में आकार पटेल के खिलाफ एफसीआरए के नियमों के उल्लंघन को लेकर आरोप पत्र दायर किया था। लेकिन इस मामले में जांच शुरू नहीं हो सकी थी क्योंकि सरकार की ओर से इसकी मंजूरी नहीं मिली थी।
लेकिन अब जब सरकार ने इस मामले में मंजूरी दे दी है तो सीबीआई आकार पटेल के खिलाफ मुकदमे की कार्रवाई शुरू करेगी।