सीबीआई ने दिल्ली की एक अदालत को बताया है कि सरकार ने एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया के पूर्व प्रमुख आकार पटेल के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है। यह मुकदमा फॉरेन कंट्रीब्यूशन रेगुलेशन एक्ट 2010 (एफसीआरए) के नियमों के उल्लंघन के मामले में चलाया जाएगा। इस मामले में अदालत के सामने जरूरी पत्र भी जमा कर दिया गया है।