ओमिक्रॉन के बढ़ते संक्रमण के बीच केंद्र सरकार ने एक बेहद अहम बात कही है। सरकार ने कहा है कि 87 लोग ऐसे हैं जिन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज ले ली थीं लेकिन बावजूद इसके वे लोग ओमिक्रॉन से संक्रमित हुए हैं। सरकार ने यह बात ओमिक्रॉन से संक्रमित 183 लोगों पर अध्ययन के बाद कही है।
वैक्सीन पर्याप्त नहीं, दोनों डोज ले चुके 87 लोग हुए ओमिक्रॉन से संक्रमित
- देश
- |
- 25 Dec, 2021
कई राज्यों में चुनाव और त्योहारों को देखते हुए यह बेहद जरूरी है कि ज्यादा से ज्यादा सावधानी रखी जाए।

केंद्र सरकार ने कहा है कि इनमें से 27 फ़ीसदी लोग ऐसे थे जिनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं थी। इसका मतलब है कि ओमिक्रॉन हमारे बीच फैल चुका है जबकि 87 लोग ऐसे थे जिन्हें दोनों डोज लग चुकी थी और 3 लोग तो ऐसे थे जिन्हें बूस्टर डोज भी लग चुकी थी।
183 लोगों में से 7 लोग ऐसे थे जिन्हें कोई डोज नहीं लगी थी जबकि दो लोग ऐसे थे जिन्हें आंशिक डोज लगी थी।