लद्दाख में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच 15 जून की रात जो हिंसक झड़प हुई थी उसमें 20 भारतीय जवानों के शहीद होने के अलावा 76 भारतीय सैनिक घायल भी हुए थे। इनमें से 18 जवानों की हालत स्थिर बताई गई है। यह मीडिया रिपोर्टों में सेना के सूत्रों से दावा किया गया है। हालाँकि 20 जवानों के शहीद होने की ख़बर 16 जून को ही दी गई थी, लेकिन इस बारे में कुछ नहीं बताया गया था कि सेना के जवान घायल भी हुए हैं या नहीं।