जिन सीटों पर उपचुनाव को विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' और बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के बीच पहली परीक्षा बताया जा रहा है, उसके नतीजे आने लगे हैं। त्रिपुरा में बीजेपी ने दोनों सीटों पर आसानी से जीत दर्ज की है। केरल के पुथुप्पल्ली में कांग्रेस के उम्मीदवार चांडी ओमन ने जीत हासिल की है। समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश के घोसी विधानसभा क्षेत्र में बड़ी बढ़त बना ली है जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पीछे चल रही है। उत्तराखंड के बागेश्वर में बीजेपी ने जीत दर्ज की है। जबकि पश्चिम बंगाल में टीएमसी ने बीजेपी उम्मीदवार को हराया है।