मई का महीना शुरू होते ही कोरोना संक्रमण ने भारत में रफ़्तार पकड़ ली है। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3900 मामले सामने आए जबकि 195 लोगों की मौत हो गई। यह आंकड़े हालात के बेहद ख़राब होने की ओर इशारा करते हैं। यह अब तक का एक दिन में संक्रमण और मौतों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। देश में अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 46,433 हो गया है और 1,568 लोगों को जान गंवानी पड़ी है।