उत्तर प्रदेश में अंतहीन होते दिख रहे अपराधों की कड़ी में हर दिन कोई न कोई वीभत्स जुर्म जुड़ता जा रहा है। बीते कुछ दिनों से बलात्कार की घटनाओं को लेकर चर्चा में रहे लखीमपुर खीरी जिले में गुरूवार को 3 साल की बच्ची से बलात्कार और फिर उसकी हत्या कर देने की घटना सामने आई है। इस जिले में बलात्कार और फिर हत्या कर देने की 20 दिनों में यह तीसरी घटना है।
खीरी: बलात्कार के बाद 3 साल की बच्ची की हत्या, 20 दिनों में जिले में ऐसी तीसरी घटना
- देश
- |
- 4 Sep, 2020
राज्य में बेहतर क़ानून व्यवस्था होने के योगी सरकार के तमाम दावों के बीच उत्तर प्रदेश में आए दिन बलात्कार, अपहरण, हत्या की वारदात सुनाई देती हैं।

3 साल की यह मासूम बुधवार से घर से लापता थी। लेकिन अगले दिन उसकी लाश उसके घर से आधा किमी. की दूरी पर मिली। उसके शरीर पर चोटों के निशान थे। पुलिस ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि मासूम के साथ बलात्कार हुआ था।
इस मामले में मासूम के पिता ने गांव के ही एक लेखराम नाम के व्यक्ति पर इस वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया है। उन्होंने पुलिस को इसकी शिकायत भी दी है। शिकायत में उन्होंने कहा है कि पुरानी दुश्मनी के कारण उनकी बेटी का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने अभियुक्त को दबोच लिया है।