नागरिक उड्डयन महानिदेशक ने सोमवार को कहा है कि रविवार को बंगाल के दुर्गापुर में लैंडिंग के दौरान टर्बुलेंस में घायल हुए यात्रियों में से दो को आईसीयू में भर्ती करना पड़ा है। इसके साथ ही विमानन नियामक डीजीसीए ने स्पाइसजेट के दो कर्मचारियों को इसलिए रोस्टर से हटा दिया है कि उन्होंने औपचारिक जांच से पहले ही उस विमान को दुर्गापुर से कोलकाता जाने की अनुमति दी थी। क्रू को भी हटाया गया है।
स्पाइस जेट के दो यात्री आईसीयू में; क्रू रोस्टर से हटाए गए
- देश
- |
- |
- 2 May, 2022
तूफान में फंसने के बाद भी विमान सुरक्षित ढंग से दुर्गापुर एयरपोर्ट पर उतर गया। लेकिन घायलों में कुछ की हालत ज़्यादा ख़राब है। जानिए, डीजीसीए ने क्या कार्रवाई की।

डीजीसीए ने कहा है कि इसने चालक दल, विमान को दुर्गापुर से जाने की अनुमति देने वाले एएमई यानी एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर और स्पाइज जेट के रखरखाव नियंत्रण केंद्र के प्रभारी को रोस्टर से हटा दिया है।