नागरिक उड्डयन महानिदेशक ने सोमवार को कहा है कि रविवार को बंगाल के दुर्गापुर में लैंडिंग के दौरान टर्बुलेंस में घायल हुए यात्रियों में से दो को आईसीयू में भर्ती करना पड़ा है। इसके साथ ही विमानन नियामक डीजीसीए ने स्पाइसजेट के दो कर्मचारियों को इसलिए रोस्टर से हटा दिया है कि उन्होंने औपचारिक जांच से पहले ही उस विमान को दुर्गापुर से कोलकाता जाने की अनुमति दी थी। क्रू को भी हटाया गया है।