अग्निपथ योजना के जबरदस्त विरोध के बीच केंद्र सरकार अग्निवीरों के लिए तमाम बड़े कदमों का एलान कर रही है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा है कि अग्निवीरों को रक्षा मंत्रालय की नौकरियों में 10 फीसद आरक्षण दिया जाएगा। बता दें कि अग्निपथ योजना को लेकर देश के कई राज्यों में चौथे दिन भी जबरदस्त विरोध चल रहा है।
अग्निपथ: रक्षा मंत्रालय की नौकरियों में अग्निवीरों को मिलेगा 10% आरक्षण
- देश
- |
- |
- 18 Jun, 2022
क्या केंद्र सरकार की ओर से किए जा रहे तमाम बड़े एलानों के बाद अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारी शांत हो जाएंगे?

शनिवार सुबह ही केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बड़ा फैसला लिया था। गृह मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि अग्निवीरों को सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स यानी सीएपीएफ और असम राइफल्स में 10 फीसद आरक्षण मिलेगा।
इसके साथ ही गृह मंत्रालय ने अग्निवीरों को सीएपीएफ और असम राइफल्स में भर्ती के लिए तय आयु सीमा में 3 साल की छूट देने का भी फैसला किया है और अग्निपथ योजना के पहले बैच के लिए यह छूट 5 वर्ष होगी।