अग्निपथ योजना के जबरदस्त विरोध के बीच केंद्र सरकार अग्निवीरों के लिए तमाम बड़े कदमों का एलान कर रही है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा है कि अग्निवीरों को रक्षा मंत्रालय की नौकरियों में 10 फीसद आरक्षण दिया जाएगा। बता दें कि अग्निपथ योजना को लेकर देश के कई राज्यों में चौथे दिन भी जबरदस्त विरोध चल रहा है।