पीपीई किट घोटाले में कथित रिश्वत मांगने की ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद यह बड़ा सियासी मुद्दा बन गया है। इस मामले में हिमाचल बीजेपी के अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल को भी पद से इस्तीफ़ा देना पड़ा है। ऑडियो क्लिप में स्वास्थ्य महकमे के निदेशक डॉ. अजय गुप्ता की किसी दूसरे शख़्स के साथ बातचीत हो रही है। आपको बताते हैं कि इस ऑडियो क्लिप में क्या बातचीत हो रही है।
हिमाचल पीपीई किट घोटाला: ‘कितना ले आए, आपने 5 लाख बोला था, ले आओ’
- हिमाचल
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 28 May, 2020
हिमाचल पीपीई किट घोटाले में वायरल ऑडियो क्लिप में 5 लाख रुपये के लेन-देन की बात सुनी जा सकती है। मामला बढ़ने पर हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल को इस्तीफ़ा देना पड़ा है।

पहला शख़्स - मैंने बैंक मैनेजर को बोल दिया है ढाई बजे आजा…
दूसरा शख़्स - ठीक है सर मैं निकल रहा हूं।
पहला शख़्स - निकलो-निकलो, हुआ कुछ।
दूसरा शख़्स - लेके आ रहा हूं सामान आपका जी।
पहला शख़्स - ठीक है, सामान ले आओ, कितना ले आए।
दूसरा शख़्स - जी, आपने 5 लाख बोला था जनाब।
पहला शख़्स - ठीक है, ठीक है, ले आओ।
- PPE kit scam in Himachal Pradesh