शिमला में एक शिव मंदिर के मलबे से एक और शव निकाला गया। गुरुवार को चंबा ज़िले में दो और लोगों की मौत हो गई। इन मौतों के साथ ही बारिश से प्रभावित हिमाचल प्रदेश में अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 74 हो गई। इनमें से 21 मौतें शिमला में तीन बड़े भूस्खलनों- समर हिल में शिव मंदिर में और फागली और कृष्णानगर में हुईं। मंदिर के मलबे में अभी भी आठ लोगों के दबे होने की आशंका है।