विश्व स्वास्थ्य संगठन ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 अब वैश्विक स्वास्थ्य आपात स्थिति को नहीं बताता है। यह महामारी के अंत की दिशा में एक बड़ा कदम है। इस महामारी ने अब तक 69 लाख से अधिक लोगों की जान ले ली है, वैश्विक अर्थव्यवस्था को बाधित कर दिया है और समुदायों को तबाह कर दिया है।