देश में आज 700 से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के गुरुवार को अपडेट किए गए आँकड़ों के अनुसार चार महीने के अंतराल के बाद 24 घंटे की अवधि में कुल 754 नए कोरोनोवायरस मामले सामने आए। इसके साथ ही सक्रिय मामले 4,623 हो गए। इससे पहले देश में पिछले साल 12 नवंबर को 734 मामले दर्ज किए गए थे। कई राज्यों और शहरों में ये मामले बढ़े हैं। दिल्ली में बुधवार को 42 मामले आए थे जबकि उससे एक दिन पहले मंगलवार को 26 मामले ही दर्ज किए गए थे। मुंबई में भी मंगलवार को 36 मामले आए थे जो कि एक दिन पहले के मुक़ाबले ये आँकड़े दोगुने थे। पिछले एक पखवाड़े में शहर में संक्रमण के मामलों में 200 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। तो सवाल है कि क्या संक्रमण के मामले फिर से तेज़ी से बढ़ रहे हैं और क्या यह बड़े संकट का संकेत है?