विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने शनिवार कोमंकीपॉक्स को हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दिया। उसने कहा कि 75 देशों से 16,000 से अधिक मामलों के साथ, मंकीपॉक्स अब एक पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी है। डब्ल्यूएचओ का आकलन है कि मंकीपॉक्स का जोखिम विश्व स्तर पर और सभी क्षेत्रों में अभी धीमा है लेकिन यूरोपीय क्षेत्रों में जोखिम का आकलन बहुत ज्यादा है। डब्ल्यूएचओ महासचिव डॉ टेड्रोस अदनोम ने सावधानी बरतने को कहा है।