अमेरिका ने फाइजर (Pfizer) कंपनी की कोरोना पिल (Paxlovid) को एंटी वायरल दवा के रूप में मान्यता दे दी है। इसके अलावा एक अन्य कंपनी की दवा मर्क (Merck) को भी मान्यता मिल गई है।
अमेरिका में दो कोरोना पिल पैक्सलोविड और मर्क को मिली अनुमति, घटेगा कोविड 19 का खतरा
- स्वास्थ्य
- |
- |
- 23 Dec, 2021
ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरों के बीच फाइजर कंपनी की एंटी वायरल दवा और एक अन्य कंपनी की दवा को अमेरिका में अनुमति मिल गई है। फाइजर की दवा के खाने से कोविड 19 के मरीज 88 फीसदी तक ठीक हो जाते हैं। भारत में भी दोनों दवाएं जल्द उपलब्ध होंगी।

दोनों कंपनियों को यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने मान्यता दी है।
जल्द ही दोनों दवाएं परीक्षण के बाद भारतीय बाजार में उतारी जाएंगी। ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरों के मद्देनजर सरकार यह कदम उठा सकती है।
फाइजर कंपनी की इस दवा का अमेरिकी लोग बहुत शिद्दत से इंतजार कर रहे थे। हालांकि वहां वैक्सीनेशन पूरा हो चुका है लेकिन इसके बावजूद लोग कोविड 19 से प्रभावित हुए।