कोरोना का नया स्ट्रेन या नये क़िस्म का कोरोना कितना घातक है? ब्रिटेन में इसकी ख़बर आने पर दुनिया भर में चिंता क्यों बढ़ गई है? क्या यह सिर्फ़ ब्रिटेन में ही है और क्या इस नये क़िस्म के कोरोना पर वैक्सीन कारगर होगी? ऐसे ही सवाल हैं जिनके जवाब उन लोगों की चिंताओं को कुछ हद तक कम कर सकते हैं जो नये क़िस्म के कोरोना के बाद से तनाव में हैं।