इसी साल मार्च में वैज्ञानिकों के एक दल ने कहा था कि यदि कोरोना वायरस लंबे समय तक रहा तो वह मौसमी बीमारी की तरह हो जाएगा। अब ताज़ा जो रिपोर्ट आ रही है उससे लगता है कि कोरोना कभी ख़त्म नहीं होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि कोरोना से ठीक हुए कई लोग भी संक्रमित हो रहे हैं और कोरोना का टीका लगाए हुए लोग भी। इसका मतलब है कि 'हर्ड इम्युनिटी' यानी 'झुंड प्रतिरक्षा' की संभावना धुमिल होती दिख रही है। हर्ड इम्युनिटी ही वह एक उम्मीद की किरण थी जिससे कोरोना संक्रमण को काबू किए जाने की आस थी।