दुनिया के कई देशों में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच भारत में भी इसको लेकर चिंताएँ हैं। लेकिन इन चिंताओं के बीच ही एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में कोरोना वैक्सीन की दूसरी बूस्टर खुराक की ज़रूरत नहीं है। तो क्या कोरोना संक्रमण के भारत में बढ़ने के आसार कम हैं? आख़िर कोरोना वैक्सीन की दूसरी बूस्टर खुराक पर जोर क्यों नहीं दिया जा रहा है? क्या इस वजह से कि सभी भारतीयों को पहली बूस्टर खुराक नहीं मिल पाई है?
'कोरोना वैक्सीन की दूसरी बूस्टर खुराक की ज़रूरत नहीं': रिपोर्ट
- स्वास्थ्य
- |
- |
- 3 Jan, 2023
चीन सहित कई देशों में हाल में जब कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे थे तो भारत में भी चिंताएँ बढ़ी। कई तरह की सख्ती भी बढ़ाई गई, तो सवाल है कि वैक्सीन की बूस्टर खुराक पर सरकार की क्या नीति है?

एएनआई ने सरकारी सूत्रों के हवाले से कहा है कि कोरोना के नए वैरिएंट से निपटने के लिए किसी दूसरी कोविड-19 बूस्टर खुराक की ज़रूरत नहीं है। रिपोर्ट में सरकारी सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि पहले देश में हमें बूस्टर ड्राइव को पूरा करना होगा।