चौथी लहर की आशंका के बीच देश में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। पिछले 24 घंटों में कुल 1,088 नए कोविड 19 मामले दर्ज किए गए। जिससे कोरोना वायरस के मरीजों की अब तक की संख्या 4,30,38,016 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बुधवार को कम से कम 26 कोविड से संबंधित मौतों की सूचना मिली, जिससे अभी तक कोविड से मरने वालों की कुल संख्या 5,21,736 हो गई। दिल्ली एनसीआर के कुछ स्कूलों में कोविड केस बढ़ने पर चार-पांच दिनों के लिए बंद कर दिया गया है।
दूसरी तरफ इस इन्फेक्शन के सक्रिय मामलों की संख्या और कम होकर 11,058 हो गई है। सक्रिय मामलों में कुल केस लोड का 0.03 फीसदी हिस्सा है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह दर 98.76 फीसदी पर है।
बढ़ने लगे कोरोना के मरीज, 1088 नए मामले, 26 मौतें
- स्वास्थ्य
- |
- 29 Mar, 2025
चौथी लहर पर तमाम आशंकाओं के बीच देश में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि कोई घबराने की बात नहीं है।
