सरकार ने मंकीपॉक्स वायरस के ख़िलाफ़ टीका विकसित करने के लिए रुचि रखने वालों से आवेदन मांगे हैं। सरकार का यह निर्णय तब आया है जब भारत में मंकीपॉक्स के कम से कम 4 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और कई जगहों पर संदिग्ध मामले आए हैं। कुछ दिन पहले ही विश्व स्वास्थ संगठन यानी डब्ल्यूएचओ ने मंकीपॉक्स को हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दिया है। इसने दुनिया के सभी देशों को सावधान किया है।