कैंसर की एक ऐसी दवा पर काम हो रहा है, अगर वो सफल रहा तो कैंसर मरीजों के लिए बहुत बड़ा चमत्कार होगा। दरअसल, क्लिनिकल ट्रायल के दौरान गर्भ कैंसर की दवा के मरीजों के जो नतीजे आए हैं वैज्ञानिक उससे हैरान और खुश भी हैं। रेक्टल कैंसर के 18 मरीजों को यह दवा दी गई थी और उन मरीजों के अंदर से रेक्टल कैंसर गायब हो गया। यह आश्चर्यजनक किन्तु सत्य है। इस दवा का नाम दोस्तलिमैब (Dostarlimab) बताया गया है।