परिवार में कोरोना की वजह से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने खुद को तीन दिनों के लिए सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों से अलग किया।
अखिलेश तीन दिनों के लिए घर में बंद, परिवार में कोरोना की वजह से लिया फैसला
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 23 Dec, 2021
पत्नी और बेटी को कोरोना की वजह से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने खुद को एहतियातन तीन दिनों के लिए घर में आइसोलेट कर लिया है। वो किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। उन्हें आज अलीगढ़ की रैली में जाना था लेकिन वहां भी नहीं गए।

वो आज अलीगढ़ के इगलास में हो रही सपा-रालोद की संयुक्त रैली में भी शामिल नहीं हुए।
अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव और बेटी की कोविड 19 रिपोर्ट कल पॉजिटिव आई थी। लेकिन अखिलेश यादव की एंटीजन रिपोर्ट और आरटी पीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।
समझा जाता है कि डॉक्टरों की सलाह पर अखिलेश ने खुद को आइसोलेट किया है। देश में कोविड 19 मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। ओमिक्रॉन भी अपने पैर पसार चुका है।