कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची बुधवार देर रात को जारी कर दी। इस सूची में पार्टी ने 84 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है जबकि 6 सीटों पर पार्टी में मंथन चल रहा है। हरियाणा में 21 अक्टूबर को मतदान होगा और 24 अक्टूबर को नतीजे आएँगे। पार्टी ने एक विधायक को छोड़कर अपने सभी पुराने विधायकों को टिकट दिया है।