फैसला हालांकि चुनाव आयोग का है लेकिन उसने हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी के हाथ में एक सुविधा पकड़ा दी है। हरियाणा विधानसभा चुनाव की घोषणा करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि इस बार फरीदाबाद, गुड़गांव और सोनीपत जैसे बड़े शहरी इलाकों की बहुमंजिली रिहाइशी इमारतों में मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। मुमकिन है कि वोटिंग का समय आते-आते इस सूची में पंचकूला भी जुड़ जाए। इसके पीछे की सोच यह है कि इन इमारतों में रहने वालों को वोट डालने के लिए कहीं दूर न जाना पड़े।