गुजरात में छात्रों को अपनी हाज़िरी दर्ज़ कराने के लिए अब से ‘येस सर/मैम’ या ‘प्रेज़ंट सर/मैम’ कहने के बजाय ‘जय हिंद’ या ‘जय भारत’ कहना होगा। फ़ैसला राज्य के शिक्षा मंत्री का है और उनका मानना है कि इससे बच्चों में राष्ट्र के प्रति प्रेम जागृत होगा। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने क़रीब दो साल पहले देश भर के सिनेमा हॉल में ‘जन-गण-मन’ का बजना अनिवार्य कर दिया था। हालाँकि बाद में कोर्ट ने इसकी अनिवार्यता हटा दी थी। लेकिन उद्देश्य उसका भी यही था कि लोगों में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत हो।