गुजरात के मोरबी जिले के एक प्राइमरी स्कूल में दलित महिला के हाथ से बना खाना खाने से कुछ छात्रों ने इनकार कर दिया। दलित महिला के परिजनों का कहना है कि ये छात्र ओबीसी समुदाय के हैं। घटना सामने आने के बाद मोरबी तालुका के शिक्षा विभाग के अफसरों ने इस स्कूल का दौरा किया।
स्कूल में दलित महिला के हाथ का बना खाना खाने से इनकार!
- गुजरात
- |
- 5 Aug, 2022
मोरबी जिले के प्राइमरी एजुकेशन अफसर ने कहा है कि यह जातिगत भेदभाव का मामला नहीं है। लेकिन आखिर यह पूरा मामला क्या है?

यह दलित महिला स्कूल में बच्चों के लिए भोजन बनाने का काम करती हैं। मिड डे मील योजना के तहत बच्चों को सरकार द्वारा प्राइमरी स्कूलों में पौष्टिक खाना दिया जाता है।
इस मामले में जिलाधिकारी ने भी अफसरों को स्कूल में भेजा। अफसरों ने शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बैठक की और अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी के पास जमा कर दी है।