साल 2006 में राज ठाकरे ने अपने चाचा बाल ठाकरे और भाई उद्धव ठाकरे के ख़िलाफ़ बग़ावत करते हुए महाराष्ट्र नव निर्माण सेना नामक नई पार्टी का गठन किया था। राज ठाकरे ने साल 2009 के लोकसभा चुनाव में शिवसेना के परम्परागत वोटरों में बड़ी सेंध लगाते हुए 13 विधानसभा सीटें जीती थीं। कुछ इसी तरह का राजनीतिक नुक़सान करते हुए नज़र आ रहे हैं विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया। तोगड़िया ने हिन्दुस्थान निर्माण दल नामक पार्टी का गठन किया है और 100 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है। तोगड़िया की पार्टी गुजरात की 15 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है।