क्या कांग्रेस गुजरात चुनाव में बीजेपी को झटका देने जा रही है? क्या बीजेपी की हालत ख़राब है? आख़िर प्रधानमंत्री मोदी क्यों कह रहे हैं कि राज्य में कांग्रेस गुपचुप चुनावी अभियान चला रही है और बीजेपी कार्यकर्ताओं को सचेत हो जाना चाहिए? आख़िर वह संकेतों में आम आदमी पार्टी को लेकर क्यों कह रहे हैं कि 'अर्बन नक्सल अपना भेस बदलकर गुजरात में घुसने की कोशिश कर रहे हैं'? क्या प्रधानमंत्री मोदी के इन बयानों के मायने ये हैं कि बीजेपी को इस बार गुजरात चुनाव में कड़ी चुनौती मिलने वाली है या फिर बीजेपी की यह कोई नयी रणनीति है?
पीएम क्यों बोले- गुजरात में 'गुपचुप' चुनावी अभियान चला रही कांग्रेस?
- गुजरात
- |
- 11 Oct, 2022
क्या गुजरात चुनाव में इस बार बीजेपी को कांग्रेस और आम आदमी पार्टी से डर लग रहा है? जानिए, प्रधानमंत्री मोदी के आज के बयान के मायने क्या हैं।

गुजरात में अगले कुछ महीने में ही चुनाव होने वाले हैं। राज्य में चुनावी अभियान जोरों पर है। आम आदमी पार्टी जहाँ अपना प्रचार अभियान जोरों पर चला रही है वहीं बीजेपी ने भी अब अपना अभियान तेज़ कर दिया है। इसी के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने गृह राज्य के तीन दिन के दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को कांग्रेस के चुनावी अभियान को लेकर आगाह किया।