गुजरात के नये मुख्यमंत्री के रूप में भूपेंद्र पटेल के नाम की घोषणा के बीच उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल का दर्द छलका है! अपनी नाराज़गी की रिपोर्टों पर सोमवार को भी जब नितिन पत्रकारों के सामने सफ़ाई देने आए तब भी वह दर्द दिखा। वह जब कह रहे थे कि कोई नाराज़गी नहीं है तो उनकी आँखों में आंसू थे और आवाज़ में वह कसक नहीं थी। उन्होंने सोमवार को भी वह बात दोहराई जो उन्होंने एक दिन पहले कहा था कि जब तक जनता पसंद करेगी तब तक किसी नेता को हटाया नहीं जा सकता है।
जब तक जनता के दिल में रहेंगे, तब तक कोई निकाल नहीं सकता: नितिन पटेल
- गुजरात
- |
- 13 Sep, 2021
नितिन पटेल रविवार को मुख्यमंत्री के तौर पर भूपेंद्र पटेल के नाम की घोषणा के कुछ देर बाद मेहसाणा में एक कार्यक्रम में कहा कि वह लोगों के दिल में रहते हैं और वहाँ से उन्हें कोई निकाल नहीं सकता है।

उन्होंने कहा, 'जब तक लोगों के हृदय में किसी व्यक्ति का स्थान हो, चाहे वो धार्मिक व्यक्ति हो, वो कोई संत हों- स्वामी हों, तो फिर उनका उनके भक्तों के हृदय में स्थान रहता है, तब तक वह बड़ा रहता है। इसी तरह कोई कंपनी का ब्रांड हो, जब तक प्रेस्टिज रहती है तब तक वो काम चलता है। इसी तरह पॉलिटिक्स में भी जो कोई भी छोटा से छोटा कार्यकर्ता हो या बड़ा से बड़ा नेता हो, प्रजा के हृदय में जिसका स्थान है...., वो मैंने बोला है।'
मुख्यमंत्री पद के नये नाम की घोषणा से पहले उस पद के दावेदारों में नितिन पटेल का नाम भी लिया जा रहा था। वह इससे पहले भी उस पद की दौड़ में रहे थे। उनका यह दर्द किस तरह का है, यह इससे समझा जा सकता है कि भूपेंद्र पटेल के नाम की घोषणा के कुछ देर बाद रविवार को एक कार्यक्रम में नितिन ने कहा कि 'मैं अकेला नहीं, जिसकी बस छूटी है'। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि वह लोगों के दिल में रहते हैं और वहाँ से उन्हें कोई निकाल नहीं सकता है।